Tuesday, May 18, 2010

श्री गंगाधर प्रकाश जी महाराज का आज ९४ वाँ जन्म दिन

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयः सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दु:खभाग भवेत्  
गुरुदेव श्री गंगाधर प्रकाश जी महाराज का आज ९४ वाँ जन्म दिन है. महाराजश्री का जन्म ईस्वी सन १९१७ में आदि शंकराचार्य जयंती के दिन- जो आज (१८ may २०१०  ) भी है -इंदौर में कुलीन ब्रह्मण परिवार में हुआ.   श्री महाराज जी अत्यंत स्वस्थ एवं प्रसन्नता पूर्वक मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की सीमा पर शहडोल में अपने शिष्यों एवं उनके शिष्यों के शिष्यों के साथ सानंद उपस्थित हैं व अपने वरद हस्त से सब पर अपनी कृपा वृष्टि समान रूप से कर रहे हैं.
आज शिष्य समुदाय शहडोल में उपस्थित हो उनका जन्म दिन अति हर्षोल्लास के साथ संपन्न कर रहा है. श्री ललित बिहारी श्रीवास्तव  के मार्ग दर्शन में श्री गिरधर माथनकर जी के निवास पर श्री महाराज जी का जन्मोत्सव सामूहिक ध्यान पूजन आदि कृत्यों सहित सोत्साह सम्पन्न किया जा रहा है.
श्री महाराज श्री चिरायु हो यही हम सब की कामना है. महाराज श्री के जन्मोत्सव के चित्र शीघ्र उपलब्ध होने पर प्रदर्शित करने का विचार है.

No comments: